लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना मलिहाबाद क्षेत्र में आज लोक भारती की पूर्ण मासिक बैठक बुद्धेश्वर के निकट पूर्व जिला वन अधिकारी एन के सिंह के विद्यालय सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई जिसमें लोक भारती के राष्ट्रीय संगठन प्रमुख गोपाल जी उपाध्याय ने अपने संबोधन में महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए बताया कि आगामी 10 जुलाई से 9 अगस्त तक भारत में विशेष कर उत्तर प्रदेश में हरिशंकरी का रोपण लोगों द्वारा किया जाएगा। हरी संकरी से तात्पर्य पाकड़, पीपल और बरगद के तीन पौधों को एक साथ रोपित करने से है
प्रदेश में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भी उक्त कार्यक्रम को सहयोग मिल रहा है । प्रदेश के अधिवक्ताओं द्वारा भी संकल्प लिया जा रहा है ।
प्रदेश एवं देश की सरकारों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में शिक्षकों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका हमेशा से रही है ।
इसी क्रम में लोक भारती के हरी संकरी माह विशेषांक में भी उत्तर प्रदेश के खंड शिक्षा अधिकारी एसोसिएशन के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवं वर्तमान में शिक्षा क्षेत्र मलिहाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी पर्यावरण मित्र पद्मशेखर मौर्य ने अपने सहयोगी शिक्षक शिक्षिकाओं शशि प्रभा सिंह,रुचि अरोड़ा,मंजुला रानी एवं दिनेश पांडे के साथ संकल्प लिया कि केवल मलिहाबाद शिक्षा क्षेत्र में ही नहीं बल्कि उनके अपने साथी जो प्रदेश भर में विभिन्न शिक्षा क्षेत्र में तैनात हैं उनसे भी निवेदन किया जाएगा कि इस पुनीत एवं धरती को स्वर्ग बनाने के कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ वह अपना योगदान दें । उक्त के संबंध में शीघ्र वह अपने शिक्षा क्षेत्र में एक कार्य योजना बनाकर शिक्षकों साथ बैठक भी करेंगे ।