भीम आर्मी ने पीड़ित हनी के परिवार के साथ सिविल अस्पताल हिसार में धरना किया शुरू
हिसार। (संवाददाता) हनी कैमरी रोड निवासी जिंदगी में पहली बार लाडवा माइनर पर दोस्तो के साथ नहाने गया था, जब हनी अपने दोस्तों के साथ नहर पर नहा रहे थे जब दस से बारह लोग बाइक ओर ट्रैक्टर पर सवार होकर वहां पहुंचते हैं और हनी ओर उसके दोस्तों से गाली गलौज करते हैं फिर हनी को वहां से खींच कर आगे ले जाते हैं फिर मारपीट करके नहर में डाल देते है हनी के तीन दोस्त उसे नहर में ढूंढने निकलते हैं तो वो दस बारह लोग दमकी देते हैं कि आप यहां से भाग जाओ वर्ना आपके साथ भी वही होगा जो हनी के साथ हुआ है फिर हनी के दोस्तो ने हनी के भाई के पास फोन करके सारी दुर्घटना के बारे में जानकारी दी तब हनी के परिवार के लोग नहर पर पहुंचे तब दस बारह लोग वहां से भाग चुके थे, साथियों मृतक हनी के दोस्तो ने सभी बदमाशों की वीडियो भी बनाई है।
घटना के आईविटनेस होते हुए दोषियों की वीडियो होने के बाद भी हिसार पुलिस के हाथ खाली है।
ये हिसार में हर रोज हत्या पर हत्या हो रही है उसका जिम्मेवार हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी है, लायंस ऑर्डर बिलकुल भी कंट्रोल नहीं है, हिसार हरियाणा पुलिस बेलगाम घूम रही है सरेआम पुलिस कस्टडी में नौजवानों की हत्या, बेगुनाह लोगों को रोड़ों से उठाकर कर थर्ड डिग्री देना, घरों में घुस कर सरेआम खाकी वाले गरीबों को हर रोज मार रहे हैं ये तानाशाही की पहली स्टेज है, अब जनता को तानाशाही के खिलाफ मिलकर आंदोलन करना चाहिए।
हनी भाई का कसूर इतना कि वो दलित परिवार के गरीब घर में पैदा हुआ और कुछ बदमाशों को नहर में हनी का नहर में नहाना ना ग्वार लगा ओर हनी के साथियों ने बताया कि थोड़ी कहा सुनी से हनी को मार दिया नाहर पुर फिर आज हनी की दोपहर में लाडवा माइनर में डेड बॉडी मिली।
पीड़ित मांग है कि
1. पीड़ित की मांग दोसियों पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पोस्ट मार्टम किया जाय ।
2. सभी दोषियों को गिरफ्तार करके जेल में भेजा जाय।
3. मृतक के परिवार को जान का खतरा, सुरक्षा मुहैया करवाई जाए ।
4. मुकदमा SC ST की धाराओं में दर्ज किया जाय।
पीड़ित बलजीत, गौपाल, दीपक, मनोज, सोनू, राकेश, संदीप, लक्ष्मी, दीपक, कलाशवंति, बहन ऋतु, अर्चना हैं।