डॉ.अंबेडकर सामाजिक एकता मंच की ओर से किया गया वृक्षारोपण

 भीलवाड़ा। बदनोर उपखंड क्षेत्र की जगपुरा पंचायत मुख्यालय के जीवार गांव की चरागाह भूमि पर डॉ.अंबेडकर सामाजिक एकता मंच की स्थापना दिवस के अवसर पर 51 फलदार छाया दार नीम, बड़ , पीपल, जामुन, शीशम, के पौधों का वृक्षारोपण किया गया तथा उनकी सुरक्षा का जिम्मा लिया।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री कन्हैयालाल बैरवा ने कहा है कि प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि धरती हरी भरी बनाने मे भागीदार बने पेड़ पौधे धरती का श्रृंगार है।

 इस मौके पर मंत्री पृथ्वीराज मेघवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष चांदमल मेघवंशी, गिरधारी लाल माली, बालू राम बेरवा, जगदीश बेरवा, मोहनलाल, मुन्नी देवी मेघवंशी, बदामी देवी बैरवा, गीता माली, मन्नू देवी, सूरज माली, पूजा माली, आरती माली, सुगना बेरवा, सांवर माली, सहित ग्रामवासी मौजूद थे।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post