मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद विकास खंड में किसानों के हित में निःशुल्क मिनीकिट वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माननीय ब्लॉक प्रमुख श्री निर्मल वर्मा जी, जिला कृषि अधिकारी लखनऊ श्री तेग बहादुर सिंह, एवं सहायक विकास अधिकारी (कृषि) श्री मानवेन्द्र सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंतर्गत अरहर, उड़द, तिल, ज्वार, बाजरा, सावा एवं कोदो फसलों के लगभग 60 मिनीकिट्स किसानों में वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य किसानों को उन्नत किस्म के बीज प्रदान कर उन्हें वैज्ञानिक कृषि विधियों से जोड़ना एवं फसल उत्पादन में वृद्धि करना है।
कार्यक्रम के दौरान बीज गोदाम प्रभारी श्री राहुल गुप्ता एवं तकनीकी सहायक श्री विनोद कुमार भी उपस्थित रहे, जिन्होंने वितरण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह आयोजन किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा और सरकार की किसान-हितैषी नीतियों को धरातल पर उतारने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।