गुलाब खेड़ा गांव के ग्रामीणों में भारी आक्रोश,अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
लखनऊ। काकोरी क्षेत्र में शनिवार देर शाम को मौंदा मजरा गुलाब खेड़ा गांव में डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी गई है। गांव में यह बात पहुंची तो लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अराजकतत्वों द्वारा की गई घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस बल तैनात किया गया है।
काकोरी के मौंदा मजरा गुलाब खेड़ा गांव के बाहर अंबेडकर पार्क के नाम से जाना जाता है, जिसमें डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा लगी है। इसे अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया। प्रतिमा के हाथ का अंगूठा और पहने कोर्ट को नुकसान पहुंचाया गया, जिससे क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि अराजकतत्वों के खिलाफ जांच कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए मौंदा मजरा गुलाब खेड़ा गांव में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कुछ अराजक तत्वों द्वारा तोड़ने के मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकायत की है। स्थानीय निवासी राधेलाल, कुलदीप जाटव, राकेश जाटव,अंकित जाटव, राहुल जाटव, शिवम् गौतम सहित गांव की सैकड़ों महिलाओं ने मूर्ति खंडित करने के मामले को लेकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार व शासन प्रशासन से मांग है की पार्क में चारों तरफ़ बाउंड्री की जाए तथा चार कैमरे लगाए जाए दो डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के पास दो रोड़ पर लगाए जाए ताकि आते जाते लोगों की निगरानी की जा सके।
काकोरी इंस्पेक्टर सतीश राठौर ने आश्वाशन दिया है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की खंडित मूर्ति में पाए जाने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, तब जाके ग्रामीण शांत हुए।