धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 


सीतापुर। ग्राम पंचायत बरातपुर ब्लाक महोली जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश के प्रा. वि. बरातपुर, प्रा. वि.चंदपुरवा एवम प्रा. वि. बेहड़पुरवा में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसमें डॉ.अंबेडकर सामाजिक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी आशीष कुमार ने पहुंचकर बच्चों, अभिभावकों व ग्रामीणों संग 79 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया। बच्चों से देश भक्ति गीत, कहानियां सुनी तथा बच्चों को प्रोत्साहित किया। जिससे बच्चे खुश दिखे।



इस अवसर पर चौ.आशीष कुमार जी ने बताया कि 15 अगस्त 1947 को हमारे देश ने अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति पाई थी आज हम उसी स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं। आज के दिन हमें अपने देश के उन महान नेताओं को याद और नमन करना चाहिए जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।



संविधान निर्माता परम् पूज्य बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, सरदार भगत सिंह, राजगुरु,सुखदेव, चंद्रशेखर आज़ाद जैसे कई महापुरुषों ने हमारे देश की स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी और हमें आजादी दिलाई।

हमें अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरा करना होगा, हमें जाति, धर्म, ऊंच-नीच, भाषा, रंग, लिंग आदि भेदभाव से दूर देश को आगे बढ़ाने में योगदान देना होगा।

आप सभी युवा पीढ़ी के सदस्य हैं और आपके पास देश को बदलने की शक्ति है। आपको शिक्षा के साथ साथ अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी समझना होगा, आपको अपने देश के लिए कुछ करने का संकल्प लेना होगा और देश को आगे बढ़ाने में सहयोग देना होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post