मलिहाबाद लखनऊ। (संवाददाता) राजधानी लखनऊ के थाना मलिहाबाद क्षेत्र में सरकारी ट्यूबवेल पर नहाने गई 7 वर्षीय बालिका को सुचित यादव ने बालिका के साथ मुंह दबाकर अपने हवस का शिकार बनाकर दुष्कर्म किया। बदहवास हालत बालिका देर शाम अपने घर पहुंची अपनी मां को अपनी आपबीती बताई तो मां ने सारी बात सुनकर थाने पर पहुंच कर लिखित तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की।
इस संबंध में थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार भाटी ने बताया कि इस मामले में पास्को एक्ट, एस सी, एसटी एक्ट के तहत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और आरोपित सुचित यादव की तलाश शुरू की। गुरुवार सुबह पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।