मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आज पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन अभियान 2025 के अंतर्गत व्यापक जन सहभागिता के साथ वृक्षारोपण का बृहद उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राम प्रधान अयोध्या प्रसाद गोसौली एवं कृषि विभाग के अधिकारी मानवेंद्र सिंह समस्त स्टाफ सहित द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष सौ प्रतिशत पौधों का रोपण कराया गया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
विकासखंड मलिहाबाद में खंड शिक्षा अधिकारी पदमशेखर मौर्य के दिशा निर्देशन व मार्गदर्शन में सभी प्रधान अयोध्या प्रसाद व कृषि विभाग के अधिकारीने वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें ग्राम पंचायत गोसौली के गांव में सहित आदि में एक पेड़ मां के नाम स्लोगन के साथ वृहद वृक्षारोपण कराया गया जिसमें बच्चों ने पीपल अमरुद जामुन नीम अशोक आम गुड़हल आदि विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया और पृथ्वी को बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस उत्सव में जन जागरूकता के रूप में ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिन्हें
द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए शपथ ग्रहण भी कराई गई।
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में विकासखंड के सभी जनप्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग सुनिश्चित कराया गया। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम एक ही दिन समस्त विद्यालयों के अध्यनरत बच्चों एवं समस्त शिक्षकों के साथ ही जन प्रतिनिधियों व अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए विद्यालय के प्रांगण, सार्वजनिक भूमि, अमृत सरोवर के किनारे कराया गया जिसमें इको क्लब की स्थापना को अनिवार्य बताया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।