एडवोकेट रजत कल्शन ने हिसार के क्रांति पार्क में प्रस्तावित राज्य व्यापी रोष प्रदर्शन के लिए बहुजन समाज के लोगों से की कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील

 


फतेहाबाद। 14 जुलाई, सोमवार, सुबह 10:00 बजे हिसार के क्रांति पार्क में प्रस्तावित राज्य व्यापी रोष प्रदर्शन को सफल बनानें के लिए फतेहाबाद के दरियापुर गांव में बहुजन समाज के लोगों से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रण दिया।

 इस दौरान गांव के सरपंच सुरेश कंबोज, डॉक्टर रामपाल भानगढ़ पुलिस अधिकारी अजीत सिंह व राजकुमार दहिया, अजय आर्या तथा ग्राम वासियों सहित अधिवक्ता प्रवेश महिपाल, अधिवक्ता दीपक सैनी, प्रमुख समाजसेवी भूषण कुमार नुनिया व बजरंग खिचड़ तथा भाटला सामाजिक बहिष्कार के प्रमुख योद्धा अजय भाटला व सचिन चोपड़ा भाटला, सरपंच सुरेश कुमार , अभिलाष, रामचंद्र, अनिल मेघवाल, संदीप मेघवाल, मुंशी राम, सौरभ कुमार, राकेश कुमार भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post